सोनू कुमार ,कोशी की आस@सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर के विभिन्न वार्ड में घर-घर जाकर के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताया गया और भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया गया।
सदस्यता प्रमुख सोनू कुमार ने बताया कि आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सभी वार्ड में जा जाकर लोगों को जागरूक किया और एक इक्षुक लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया गया।
इस दौरान उन लोगों में काफी उत्साह दिखा जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहते थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष संजीव भगत ने बताया कि पूरे नगर में लगातार कई दिनों से घूम घूम कर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है और इच्छुक लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि इस अभियान में लोगों ने काफी सहयोग किया है और भारी मात्रा में इस बार सदस्य बनाया है।
वहीं सदस्यता सह प्रभारी रोशन राज बादशाह ने बताया कि इस बार बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ सदस्य बनाएगी सबसे बड़ी पार्टी होने का तमगा इस बार भी हमारी पार्टी के पास होगा इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता पूरी कर्तव्यनिष्ठा से लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि हम घर घर जाकर के लोगों को पूछ रहे हैं कि केंद्र सरकार के किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है और किन-किन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उनकी जानकारी दे रहे हैं उनका लाभ कैसे ले सकते हैं और हमने लोगों से अपील किया है केंद्र सरकार की योजनाओं में किसी पदाधिकारी द्वारा घूस की मांग करते है तो तुरंत सूचित करें। हम सब मिलकर भ्र्ष्ट पदाधिकारी के खिलाफ आंदोलन कर वरिष्ठ पदाधिकारियो को कार्यवाई करने पर मजबूर करेंगे।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता भाई भी एस, भाजपा नेत्री नीलम भगत, अरविंद भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।