सोनू, कोशी की आस@ सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर में अपराधियों द्वारा बाजार में गोली कांड को ले सभी राजनितीक दल के प्रतिनिधि थानाध्यक्ष को आवेदन दे के जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाई जल्द से जल्द पूरी करने की मांग किये। जल्द गिरप्तारी नही होने पर सर्वदलीय चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
राजद के प्रदेश महासचिव अभय भगत ने कहा की इस तरह की घटना प्रशासनिक नाकामी की सबूत है। अपराधी की जल्द गिरप्तारी कर उचित कारवाई बिना किसी दवाब के प्रशाशन करे, नहीं तो राज्यस्तरीय पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पुरे राज्य में सरकार और पुलिस पदाधिकारी की नाकामी के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।
वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत ने कहा की ऐसी अप्रिय घटना से अपराधी का मनोबल किस कदर बढ़ गया है उसे दर्शाता है । प्रशाशन जल्द से जल्द इसपर कार्यवाई करे और इस घटना के बारे माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार को भी फ़ोन पर सुचना देने की बात कही गयी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा की इस तरह बीच बाजार में गोली चलना और अब तक अपराधी प्रशाशन के पकड़ से बाहर है ये प्रशाशन की बहुत बरी विफलता को दर्शाता है। सोनू ने कहा कि जल्द से जल्द यदि अपराधी कि गिरप्तारी नहीं होती है तो पुरे बाजार को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर आमरण अनसन पर बैठ के प्रशाशन कि विफलता को सभी वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाएंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता भाई भी एस ने कहा की प्रशाशन अगर ईमानदारी से काम नहीं करेगी तो हम सभी मुख्यमंत्री और माननीय राजयपाल से इसकी शिकायत जल्द ही करेंगे और आंदोलन को उग्र रूप से किया जायेगा