राज आर्यन गुड्डू@ न्यूज। महुआ बाजार।
सहरसा जिले के सोनबरसा राज प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामा पंचायत के बिजुलिया टोला वार्ड संख्या 10 में रहने वाले श्री पंकज यादव के 10 वर्षीय पुत्र बाबू साहेब का शनिवार को सुबह 10:00 बजे सुरसर नदी के किनारे पैर फिसलने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि शनिवार को सुबह नाश्ता कर मृतक बाबू साहेब नदी के किनारे घुमाने गया हुआ था। जहाँ पैर फिसलने से बच्चा सुरसर नदी मैं डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना ग्रामीणों द्वारा परिजन को दी गई, तत्पश्चात स्थानीय बसनही थाना को भी सूचना दिया। इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बसनहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पानी में डूबने से बच्चे की मौत की सुचना मिली, पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया। जाँचों उपरांत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।