न्यूज़।महुआ बाजार। सोनबरसा राज।
बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया में सुरसर नदी से गुरुवार को एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। बरामद शव की पहचान रघुनाथपुर पंचायत के बैरागी टोला वार्ड संख्या 15 निवासी दिलेश्वर मंडल के 30 वर्षीय पुत्र नरेश मंडल के रूप में किया गया।
मृतक के पिता के अनुसार मृतक नरेश मंडल बीते मंगलवार को अपने साढ़ू के यहाँ बसनही थाना क्षेत्र के बढोना गाँव गया हुआ था। जहाँ नदी में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बसनही थाना पुलिस मौके पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। मालूम हो कि मृतक मंदबुद्धि, गूंगा तथा कम सुनता था। वहीं थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।