रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।
अशोक यादव जाली नोट के अवैध कारोबार तो सुकुमार हत्या के आरोप में जा चुका है जेल
सहरसा जिले की पुलिस को इन दिनों कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। फिलहाल पुलिस ने दो शातिर अपराधी को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कई जगह छापेमारी कर सहरसा थाना अंतर्गत नन्दलाली निवासी अशोक यादव एवं उसी की निशानदेही पर सदर थाना अंतर्गत नन्दलाली निवासी सुकुमार यादव को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक अशोक यादव के पास से सफेद रंग की अपाची बाईक और सुकुमार यादव के पास से ब्लु रंग की ग्लैमर बाईक बरामद किया गया जो कि चोरी का है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है। आपको बता दें कि वांछित अशोक यादव पर जिला के विभिन्न थानों में कुल दस हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे कई कांड दर्ज हैं और बहुत दिनों से फरार चल रहा था। वहीं गिरफ्तार सुकुमार यादव इससे पूर्व हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस की गिरफ्त में आये सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, सदर थानाअध्यक्ष राजमणि, एस•आई• द्रवेश कुमार, एस•आई• अभिषेक अंजान, आई•टी• सेल प्रभारी मंगलेश मधुकर सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।