सहरसा : विभिन्न सुविधाओं की मांग को लेकर वैश्य समाज द्वारा सहरसा पहुँचे रेल महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र।

0
122
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।

_महाप्रबंधक एल०सी० त्रिवेदी पहुंचे सहरसा जंक्शन_

- Advertisement -

सहरसा – शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी के सहरसा जंक्शन पहुंचने पर वैश्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने 7 सूत्री सुविधाओं से संबंधित स्मार पत्र सौंपा। महाप्रबंधक निरीक्षण एवं सहरसा जंक्शन के प्लेटफॉर्म 1-2 के बीच लिफ्ट, अतिरिक्त टिकट काउन्टर एवं नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी क्रम में वैश्य समाज जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से मिलकर सहरसा की आमजनों को ध्यान मे रखते हुए विभिन्न मांगो से संबंधित स्मार पत्र दिया।

ये है 7 सूत्री मांगे

● रात्रि में पटना से सहरसा के बीच ट्रेन परिचालन

● सहरसा से बेंगलुरु तक ट्रेन परिचालन

● सभी प्लेटफार्म पर शौचालय की व्यवस्था

● शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

● सहरसा से सोनपुर तक हरिहरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जो कि पूर्व मे भी हो रहा था पुन:शुरू करने
पूर्व की तरह सहरसा से सिल्लीगुड़ी तक ट्रेन का परिचालन करने, विकलांग यात्रियों के सुविधाओं का विस्तार सहरसा स्टेशन पर करने की मांग की गई। इस प्रतिनिधि मंडल में
वैश्य समाज जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह, वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह, कुश मोदी, रंजीत चौधरी, श्रवण गुप्ता, गौतम भगत सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -