रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।
लुट की रूपये, सामान व मोटरसाइकिल भी बरामद
जिले में बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के विजय इंटरप्राइजेज में दिनदहाड़े हुई लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्द्भेदन किया है। सहरसा के पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बनगाँव थाना अंतर्गत बरियाही निवासी मुन्ना यादव, सदर थाना अंतर्गत पटुआहा निवासी भवेश सुतिहार, सदर थाना अंतर्गत सिसई अगवानपुर निवासी प्रमोद कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।
उक्त युवकों के पास से लूटकांड में उपर्युक्त लाल रंग का पल्सर मोटरसाईकिल, डीबीआर व 34000/- लूट की नगद राशि बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों युवकों का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है।
आपको बता दें कि लूटकांड में शामिल दो युवक रंजन कुमार एवं विजय ठाकुर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, शेष अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आये सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, सदर थानाअध्यक्ष राजमणि, एस•आई• द्रवेश कुमार, एस•आई• अभिषेक अंजान, आई•टी• सेल प्रभारी मंगलेश मधुकर सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।