आज दिनांक 25/08/2019 रोज रविवार को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस का कार्यक्रम विद्यापति नगर स्थित अभिनव सेलिब्रेशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री जवाहर झा, प्रांतीय उपाध्यक्ष राधाकृष्ण तीयागी, विभागध्यक्ष रणधीर सिंहा तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ रजनीश रंजन, पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का सम्मान तुलसी पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला मंत्री शारदाकान्त झा ने भी संबोधन किया। विश्व हिंदू परिषद अपना 55 वा स्थापना दिवस मना रही हैं। ज्ञात हो कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना वर्ष 1964 ईo में किया गया था। सम्बोधन के क्रम में वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का कार्य सम्पूर्ण विश्व मे निवास करने वाले हिन्दुओ को एकजुट करना तथा उन्हें हिंदुत्व की भावना से ओतप्रोत करना है। समाज मे विद्रोही द्वारा लगातार फैलाये जा रहे विद्वेष से ऊंच-नीच जात-पात की भावना फैल गई है, जिसका उन्मूलन बहुत ही आवश्यक है।
विहिप अपने मूल मंत्र धर्मो रक्षित का पालन करते हुए धर्म रक्षा का कार्य कर रहे हैं। इसके स्यंसेवक सतत समाज मे समानता का उल्लेख कर रहे हैं एवं विद्वेष को मिटाने का प्रयत्न कर रहे है। विहिप अपने स्थापना के काल से ही हिन्दू समाज को शाश्वत बनाने के लिये प्रयत्नशील है और इसी क्रम में गरीब हिन्दुओ के लिये शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्रो में भी व्यापक कार्य कर रहा हैं। परिषद का शिक्षा के क्षेत्र में कार्यक्रम हुआ है, देश के विभिन्न भागों में नाम मात्र शुक्ल के साथ आवासीय विद्यालय का संचालन करती हैं। निर्धन हिन्दुओ के चिकित्सा सहायता के लिए हेल्प लाइन भी हैं जिसके सम्पूर्ण देश के 56000 हॉस्पिटल जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में परिषद के कार्य का वर्णन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए समाज की कमजोरियों को दूर करना अनिवार्य है और इसके लिए सशक्त संगठन की आवश्यकता है। समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने के लिए विहिप अपने संगठन का लगातार विस्तार कर रहा है। इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान कई नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के उपरांत भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें गायक कन्हैया सिंह ने अपने दल के साथ सबको मंगमुग्ध कर दिया । इस कार्यक्रम में जिला सह मंत्री नन्हे सिंह, जिला संजोयक कृष्णा कुमार क्रान्ति, नगर अध्यक्ष पपम्पल सिंह, सुमन संडील, नगर संजोयक अभिषेक सिंह, गौरव सिंह परिहार, मोनू महाकाल, आलोक कश्यप, मोनु झा, अभिनव सिंह, राहुल कुमार, कृष्णा कुमार, आशीष यादव, रौनक सिंह, मनीष कुमार’छोटू’, बादल कुमार, आरति कुमारी, सीता कुमारी, ममता सिंह, शशि भूषण, नवरत्न कुमार, अभिनव त्रिवेदी, करन, राजेन्द्र, संजीव, अर्जुन, भाष्कर, सूरज, अमन, राहुल गुप्ता, राजू, शंभु, सुमित सिंह, सोना, सत्यम, संजीव, अजित, आंनद,, नवजीत, सुचेन, गौतम, सिट्टू, विजय, सुजीत, मोनु, भानु, अभिषेक, बलराम, शुभम, मनीष ,पिंटू, नीतीश, पवन, गोविंद, विनीत, कृष्णा, जयंत, नीरज, बमबम, राहुल, धीरज, जोतिष, श्याम,धीरेंद्र, संतोष, कृष्णा, खुशी, रोशन।