राजेश कुमार,सहरसा संवाददाता
बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने जिले के कोचिग संस्थान के संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सूरत की घटना को देखते हुए सभी कोचिग संचालकों को सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी कोचिग संस्थान बिहार सरकार निबंधन नियमावली 2010 के अन्तर्गत अपना निबंधन जरूर करा लें साथ ही सभी संस्थान अपने भवन में आग से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रखें, सभी संस्थान में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। छात्र- छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल, अलग- अलग शौचालय आदि की व्यवस्था करे तथा संस्थान में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखें। डीएम ने कहा कि सभी कोचिग संस्थान वाहन पार्किंग, प्रवेश एवं निकास की अगल- अलग व्यवस्था करें। उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा अग्निशमन पदाधिकारी को इन संस्थानों की नियमित जांच का निदेश दिया। कहा कि जांच में किसी प्रकार की कमी मिलने पर संबंधित संस्था पर कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि किसी की लापरवाही से यदि किसी बच्चे की मृत्यु होगी तो संबंधित की जिम्मेवारी तय कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सदर एसडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।