सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा 250 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाने के किट का किया गया वितरण

0
51
- Advertisement -

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसे में गरीब तबके के लोगों को गुजर-बसर करना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसी हालत में युवा व्यवसायी कुमार अमरज्योति के नेतृत्व में स्थानीय स्मार्ट किड स्कूल, तिवारी टोला के प्रांगण में समाज के प्रबुद्धजन एवं समृद्धशाली व्यक्ति के द्वारा कई मोहल्ले में जाकर जरूरतमंद परिवार के बीच सूखा राशन 250 पैकेट खाना का किट का वितरण किया गया।

खाने की किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, मसूर दाल, आलू, प्याज, सरसों तेल, सोयाबीन, डिटॉल, लाइफ ब्वॉय साबुन, बिस्कुट, माचिस साथ ही 100 रुपये नगद भी दिया गया। ऐसे महामारी के समय में मानव सेवा करने में यह सभी सामाजिक लोग कभी पीछे नहीं हटते और करना भी चाहिए।

- Advertisement -

सभी को इस मौके पर माधव चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, नितेश तिवारी, सुनील गुप्ता, पंकज गुप्ता, अजय तिवारी, विकास तिवारी, रितेश मिश्रा, संतोष दीक्षित, मनीष नायक, पंकज सिंह, विजय गुप्ता, राजीव चौधरी, शैलेश चौधरी, पप्पू तिवारी, मनोज पांडे, गंगा चौधरी, राकेश चौधरी, गुड्डू चौधरी, मेघानंद तिवारी, सुधांशु जयसवाल, राकेश राय, कन्हैया केसरी, रोशन स्वर्णकार, मोनू स्वर्णकार, मौसम राय सहित अन्य मौजूद रहे।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -