संगीत की दुनिया में धूम मचा रहा सोनबरसा राज, सहरसा का लाल “कुणाल सिंह”

0
740
- Advertisement -

राजेश कुमार, सहरसा :

 

- Advertisement -

कहते हैं कि अगर किसी का दिल जीतना हो तो उनके लिए अच्छी आवाज़ में एक अच्छा सा गाना गा दो, तो वो आपकी आवाज का मुरीद हो जाएगा। वैसे संगीत होता ही ऐसा है, जब हम संगीत सुनते है तो इसी में खो जाते है। ऐसा लगता है कि हम एक अलग दुनिया में आ गए हैं। आज दुनिया मे अनेक ऐसे कलाकार है जो अपनी मीठी आवाज़ से लोगो को अपना दीवाना बना रहे है। आज की दुनिया मे भी लोग संगीत को बहुत ही ध्यान से सुनते है और हर दिन अनेकों रोमांटिक वीडियो और गाने आज कल लोगों के मोबाइल में सोशल मीडिया के माध्यम से आते रहता है।

 

आज हम बात कर रहें हैं, सहरसा जिला के सोनबरसा राज निवासी स्व० मणि प्रसाद सिंह और रेखा देवी के सुपुत्र कुणाल सिंह की, उन्होंने ऐसा गाना गाया की पूरी दुनिया उसकी आवाज़ की दीवानी बन गयी है और कुनाल देखते-देखते सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के दिल पर छा गए हैं। पंजाब के अखबारों में भी इनकी मधुरता वाली आवाज़ों की चर्चा हुई है, पंजाब प्रेस के गुरु प्रताप सिंह साही ने जब इनके आवाज़ को सुना तो उन्होंने तुरंत अपने अखबार में इनके बारे में लिखा। बिहार के सहरसा जिले के सोनबरसा की धरती पर पैदा हुए कुणाल सिंह अपनी छोटी सी उम्र में ही गायिकी में दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहे है और सोशल मीडिया की सहायता से काफी चर्चित हो रहे है। कुणाल की आवाज़ बहुत सुरीली है। सहरसा जिले के सोनबरसा राज में कुणाल सिंह का जन्म 24 अगस्त 1999 को हुआ था। कुणाल को बचपन से ही गायिकी की शौक था और इसके लिए परिवार का पूरा सहयोग उनको मिल रही है।

- Advertisement -