मधेपुरा सांसद ने 17 लाख की लागत से सुलभ डीलक्स शौचालय का किया उद्घघाटन

0
106
- Advertisement -

सहरसा जिले में सुलभ डीलक्स शौचालय का उद्घघाटन मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने फीता काटकर किया। मौके पर मधेपुरा सांसद ने बताया कि नगर परिषद के तरफ से 5 जगहों पर डीलक्स शौचालय का बनना है। इस तरह की सुलभ डीलक्स शौचालय का निर्माण इस कोशी कमिश्नरी में पहली बार हुआ है, नगर परिषद के द्वारा, धन्यवाद देंगे नगर सभापति को उप सभापति को और साथ में कार्यपालक पदाधिकारी को इस तरह का व्यवस्था पहले नही था, जब हम 1994 में सांसद हुए थे तब उस समय एक जोरनल लगवाए थे एक पुरुष के लिए और दूसरा महिला के लिए रूपवती कन्या विद्यालय महावीर चौक के समीप।

उन्होंने कहा कि बहुत लोगों को सहूलियत हुई लेकिन शहर बढ़ती जा रही है और जब लोग आते है, शहर घूमने तो अब इस तरह का व्यवस्था नही मिला लेकिन हमने एक समाहरणालय में ओर दूसरा व्यवहार न्यायालय में, एक रेनबो रिसोर्ट के सामने में बनना है। बहुत लोगो को तो मालूम हो ही जाएगा कि सभी जगह डीलक्स सुलभ शौचालय बना हुआ है, तो अपनी सुविधा ले सकेंगे।

- Advertisement -

यह सुलभ डीलक्स शौचालय का निर्माण 17 लाख की लागत से हुआ है, नगर परिषद के पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अगर शहर के अन्य भागों में जमीन और मिल जाएगी तो हम वहाँ भी सुलभ डीलक्स शौचालय का निर्माण करवा देंगे।

 

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -