“रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” के तत्वाधान में संत जॉर्ज हाई स्कूल के शिक्षकों ने रक्तदान करने का लिया संकल्प।

0
338
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

- Advertisement -

“रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” के अभियान के तहत आज दिनांक 25 12 2019 को क्रिसमस के शुभ अवसर पर रक्तदान जागरूकता का विशेष अभियान समिति के अध्यक्ष कुमार कृष्ण शेखर के नेतृत्व में चलाया गया। इस अवसर पर “संत जॉर्ज हाई स्कूल पॉलिटेक्निक, बाईपास रोड, सहरसा” के प्राचार्य एवं शिक्षक ने आज प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर “रक्तदान जागरूकता सेवा समिति” के तत्वाधान में रक्तदान करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर “रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” के उपाध्यक्ष कैलाश कुमार, सचिव कविता कुमारी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, संरक्षक राहुल देव बर्मन, सदस्य इंजीनियर नीरज कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार, मंटू कुमार  ने जागरूकता के लिए कड़ाके के ठंड में बैजनाथपुर में पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया।

- Advertisement -