रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद के जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जन अधिकार छात्र परिषद बिहार प्रदेश के अध्यक्ष इंजीनियर विशाल कुमार के द्वारा सर्वसम्मति से नरेश निराला को लगातार तीसरी बार जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं संघर्षशील युवा अमित यादव को कार्यकारी छात्र जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली।
प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विशाल कुमार ने कहा नरेश निराला को छात्र जिलाध्यक्ष एवं अमित यादव को कार्यकारी छात्र जिला अध्यक्ष बनने से छात्र परिषद को काफी मजबूती मिलेगी। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नरेश निराला ने कहा कि मैं नि:स्वार्थ भाव से पुनः संगठन एवं छात्र हितो के संघर्ष में मजबूती से खरा उतरने का काम करूंगा। साथ ही कार्यकारी छात्र जिलाध्यक्ष अमित यादव ने जिम्मेदारी देने के लिए जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार का आभार प्रकट किया।
बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष जीबू आलम, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन यादव, वरिष्ठ नेता शशि यादव, मुन्नू यादव, हरिहर गुप्ता, अरविंद यादव शैलेंद्र शेखर, छात्र नेता राहुल भगत, मुकेश कुमार, नंदन कुमार, आजाद कुमार, झलेंदर कुमार, दशरथ कुमार कौशल कुमार, लड्डू यादव, संजीव सागर, रोशन यादव, दिलखुश यादव, अंकित कुमार, रंजन यादव, अनुज कुमार, विपिन कुमार, चंद्रिका यादव, चंद किशोर यादव, राजू यादव, विजय यादव, पप्पू भगत, संजय सुमन, पिंटू पराशर, गणेश यादव, विपिन यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर दोनों नवनिर्वाचित छात्र नेताओं का स्वागत किया।