रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
यूथ क्रिकेट क्लब पररी के तत्वावधान में 3 मार्च से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को अंतिम दिन पररी और सरोज के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में पररी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 138 रन बनाया जवाबी पारी में सरोज़ा टीम ने 18 ओवर 2 गेंद में 108 रन पर अपने सभी विकेट गँवाकर 30 रन से मैच हार गई।
टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को कोशी युवा संगठन के संस्थापक सह युवा नेता सोहन झा ने ट्रॉफी प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज बने मोनु कुमार और मैन ऑफ द मैच बने रोनित राजा को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं टूर्नामेंट में अच्छे खेल प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट समापन के दौरान कोशी युवा संगठन के संस्थापक सह युवा नेता सोहन झा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
वहीं टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों एवं सभी खिलाड़ियों को पर्यावरण को संतुलित करने हेतु विभिन्न प्रकार के पौधा देकर वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। मौके पर राजीव खान, भोला खा, पप्पू कुमार, साकेत, रौनित राजा, गोलू कुमार, साकेत कुमार, मुकेश झा, पप्पू झा, प्रिन्स कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद रहे।