रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
लजीज व्यंजनों के लिए शहर में लगातार विकल्प बढ़ता जा रहा है और उसी कड़ी में आज पुरब बाजार, सहरसा में “सेकेंड वाइफ” नाम का एक खूबसूरत रेस्टोरेंट खुला है। अब सहरसा के लोग शहर में रहकर ही टेस्टी एवं मजेदार एक से बढ़कर एक जायके का आनंद रेस्टोरेंट में ले सकते हैं।
“सेकेंड वाइफ” रेस्टोरेंट के बारे में बताते हुए रेस्टोरेंट के प्रमुख अमरजीत सिंह ने बताया कि कुशल कारीगरों के हाथों से बनी मजेदार और मसालेदार एक से बढ़कर एक लजीज भेज एवं नॉनभेज व्यंजनों का आनंद अब शहर के लोग उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि लजीज व्यंजनों के साथ खीरा, प्याज, टमाटर आदि की बनी सलाद एवं स्वादिष्ट चटनी का मज़ा हीं कुछ और है, जो स्वाद को दुगुना कर देता है। वो खाकर ही महसूस किया जा सकता है। उन्होंने शहर के लोगों को अपने मित्रों एवं परिवार वालों के साथ “सेकेंड वाइफ” रेस्टोरेंट आने का न्योता भी दिया।