सहरसा में पुलिस अधीक्षक के रूप में लिपि सिंह के पदभार ग्रहण करने के साथ लोगों में उम्मीद जगी थी कि सहरसा जल्द अपराधमुक्त हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई घटनाओं का जल्द उद्भेदन भी किया गया लेकिन क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं और उसी क्रम में कल देर रात लगभग दो बजे अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के नोक पर लड़की का अपहरण कर लिया। वहीं इसका विरोध करने पहुंचे लड़की के भाई को भी अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले की बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के जांच में जुट गई। जख्मी रितिक रोशन ने बताया कि मंगलवार की देर रात लगभग दो बजे हमलोग सोए हुए थे। तभी कुछ लोग मेरे घर में घुसे और मेरे बहन को जबर्दस्ती उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उसने फोन करके 20 से 25 आदमी को बुला लिया और मेरी बहन को जबर्दस्ती उठाकर भागने लगा। मेरे द्वारा लगातार विरोध करने पर उनलोगों ने गोली चला दी, जिस में जख्मी कर दिया। जिसके बाद उनलोगों ने मेरी बहन को लेकर भाग गया।
वहीं स्थानीय लोगों की माने तो देर रात लगभग दो बजे हो हल्ला हो रहा था। उसके बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब बाहर आकर देखे तो अपराधी बोला जल्दी घर घुस जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे। उसके बाद अपराधियों ने दर्जनों राउंड गोली फायरिंग की और लड़की को मारपीट कर जबर्दस्ती घसीटते हुए लेकर भाग गया। उक्त घटना के बाद मोहल्लावासियों में दहशत का माहौल है।
वहीं इस सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है कि एक शादीशुदा लड़की का देर रात हथियार की नोक पर अपहरण कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अपहरण करने वाले व्यक्ति चिन्हित हैं, पुलिस घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद कर मामले की छानबीन कर रही है। मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी जल्द ही कि जाएगी।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा