सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुट्टी स्थित मुहल्ले से पुलिस ने 28 वर्षीय विवाहिता का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया है। दरअसल 5 वर्ष पूर्व कमल प्रसाद साह (काल्पनिक नाम) के पुत्र चुन्नू शाह (काल्पनिक नाम) के साथ 28 वर्षीय रानी देवी (काल्पनिक नाम) की शादी हुई थी।
मृतका के परिजनों के अनुसार शादी के कुछ साल बाद भी लड़की के साथ उसका पति मारपीट की घटना को अंजाम देता था। परिजनों ने बताया कि सुबह ससुराल के ही सदस्य ने फोन पर सूचना दिया कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है और जिसके बाद आनन-फानन में लड़की के पिता और माँ ससुराल पहुंचे जहां वह मृत पड़ी हुई थी।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मृतिका के परिजनों ने बताया कि मृतिका के शरीर पर गहरे जख्म के निशान भी मिलें हैं जिससे यह लगता है कि उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद से ही मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा