शादी की नियत से नौंवी की छात्रा का किया अपहरण, छात्रा की बरामदगी का किया जा रहा प्रयास, आरोपी युवक गिरफ्तार

0
61
- Advertisement -

सहरसा – जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुलिदाबाद से नौंवी वर्ग की एक छात्रा का अपहरण किए जाने का मामला उजागर हुआ है। आवेदन मिलते ही पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में छात्रा के भाई ने थाना में दिए अपने आवेदन में बताया है कि वो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। उनकी छोटी बहन, जो कक्षा नौ की छात्रा है, वह 18 सितंबर को घर से निकली और गायब हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव के रामातुल नामक युवक पिछले चार दिनों से उनकी बहन को बिस्कुट, चॉकलेट खरीदकर देता था और फिर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। उन्होंने कहा है कि उनकी बहन युवक से मोबाइल पर बात भी करती थी।

घटना के दिन रामातुल को किसी दूसरे नंबर से उनकी बहन ने फोन किया था। उक्त मामले के सन्दर्भ में थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित पहले मुंबई में रहकर फिल्मों के सेट पर लाइटिग के कार्य में मजदूरी करता था। जबकि लड़की की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को शक है कि गिरफ्तार युवक साजिश भी कर सकता है। ऐसे में पुलिस उसके मोबाइल नंबर को खंगालने में लगी है और सभी बिदुओं पर जांच की जा रही है।

- Advertisement -

रितेश हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -