सहरसा :- चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए सहरसा के लाल शहीद कुंदन के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव आरण जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुर्व सांसद पप्पू यादव पहुँचे। पूर्व सांसद, शहीद कुंदन के गांव पहुँचकर सबसे पहले अंतिम संस्कार स्थल पर गए और माल्यार्पण कर शहीद कुंदन को नम आँखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने साथ शहीद के परिजनों से मिले और दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हम शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं। वहीं मीडियाकर्मी से मुखातिब होते, उन्होंने दुःख भरे स्वर में देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को चीनी उत्पादों को भारत में न लाने की सलाह देते हुए, जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि यह देश जानना चाहती है सर्जिकल स्ट्राइक कब होगा? और प्रधानमंत्री का आंखे कब खुलेंगे? अभी तक एक बार भी आरएसएस और भाजपा के लोगों ने जिन्होंने चुनाव के पहले कहा था कि चाइनीज कंपनी को भारत में हम नहीं आने देंगे। स्वदेशी लोकल और वोकल, मैं जानना चाहता हूँ, लोकल और वोकल, क्या यह चीन पॉलिसी के साथ चलेगा? पप्पू यादव ने गुस्से भरे लहजे में कहा यदि आप चीनी कंपनी को बैन नहीं किए तो हम बिहार में किसी भी चाइनीस कंपनी को हम किसी भी बाजारों में दुकान करने नहीं देंगे। किसी भी परिस्थिति में और दूसरी चीज की हम जनता से अपील करेंगे कि वह चाइनीज समान की खरीददारी न करें, और चाइनीस सामान ना खरीदें। दूसरी चीज हम दुकानदारों से अपील करेंगे कि आप जो बेच चुके वह बेच दिया अब आप रोजगार भारत का करिए।
दूसरा मुद्दा यह है कि शहीद कुंदन के परिवार को 20 लाख का राशि जल्द मिले, क्योंकि पिछले बार भी पुलवामा हादसे में किसी शहीद के परिवार वालों को पैसा नहीं मिला सिवाय पप्पू यादव के, 1 लाख करके सभी शहीदों के परिवार को दिया था। अभी तक पुलवामा शहीद के किसी परिवार को नौकरी नहीं मिली। पप्पू यादव ने कहा मैं 2 सप्ताह के अंदर इस परिवार को कम से कम 25 लाख रुपया और उनकी पत्नी को नौकरी का अभिलंब डिमांड करता हूं और उन्होंने पार्टी के तरफ से शहीद कुंदन के परिवार तत्काल 50 हजार की राशि दी और आगे भी हरसंभव मदद करने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि यदि मैंने हिंदुस्तान के हर मजदुर के खाते में 2 हजार की राशि भेजी है तो शहीद के परिवारों के लिए कोई भी हद पार कर सकता हूँ। पप्पू यादव ने शहीद कुंदन के पिता निमेन्द्र यादव, उनकी पत्नी बेबी कुमारी को आश्वाशन दिया कि आप चिंता न करें, पप्पू यादव आपके साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। मौके पर जाप के महिषी विधानसभा के प्रत्याशी नुनु यादव, नन्दन कुमार, समीर पाठक, पिंटू पराशर, नन्हें सिंह, कुमार अमरज्योति, राहुल भगत, अमित यादव,नरेश निराला सहित कई लोग मौजूद रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा