शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने, जिलाधिकारी ने 24 बदमाशों को किया थाना बदर

0
84
- Advertisement -

सहरसा – बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर निर्वाचन एवं मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के 24 बदमाशों को थाना बदर कर दिया है। डीएम ने यह कार्रवाई एसपी राकेश कुमार के प्रस्ताव के आधार पर किया है।

चुनाव के मद्देनजर अबतक 60 लोगों के विरूद्ध थाना बदर की कार्रवाई की जा चुकी है। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन लोगों की दबंगता एवं आपराधिक गतिविधियों से स्वच्छ, निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के प्रस्ताव के आधार पर हुई कार्यवाही

जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर बीसीसीए वाद में अपने न्यायालय में प्रतिवादियों एवं राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक से सुनवाई कर थाना बदर क आदेश पारित किया है। डीएम ने थाना बदर किए गए इन लोगों को बदर किए गए थानों में पूर्वाह्न नौ बजे से 11 बजे तथा अपराह्न पांच बजे से आठ बजे तक दस नवंबर तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है। डीएम ने संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि उनके थाना में तड़ीपार किए गए असमाजिक तत्वों का प्रतिदिन पंजी में उपस्थिति दर्ज कराने और पुलिस अधीक्षक को साप्ताहिक प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया।

इन लोगों को किया गया थाना बदर

बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा निवासी कमकम यादव पिता विलास यादव, दोतारा निवासी फोलटिश मंडल पिता कुजो उर्फ कुंजी मंडल, मरिया निवासी आशीष कुमार पिता रमेश यादव तथा दोतारा निवासी बुचन मंडल पिता स्वर्गीय रामोतार मंडल को सौरबाजार थाना बदर किया गया है। सौरबाजार थाना क्षेत्र पतरघट ओपी अन्तर्गत भजनपट्टी निवासी ललन यादव पिता नागेश्वर यादव, भवटिया निवासी अमित कुमार पिता गजेन्द्र यादव, खिररही निवासी राणा यादव पिता शत्रुघ्न यादव तथा इंदरवा निवासी सागर यादव उर्फ डोमी यादव उर्फ लंगड़ा पिता रघु यादव को बसनही थाना बदर किया गया है। नवहट्टा थाना, डरहार ओपी अन्तर्गत झरवा निवासी ललन मुखिया पिता नकछेदी मुखिया को बिहरा, बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी चंदन चौधरी पिता पिरवत चौधरी, संतोष यादव पिता पिता सिकंदर यादव को बिहरा, महिषी थानाक्षेत्र के ठीठर पासवान पिता चंती पासवान को सहरसा थाना, नवहट्टा डरहार ओपी क्षेत्र के अवधेश कुमार उर्फ सज्जन यादव पिता पिता स्वर्गीय अशर्फी यादव यादव, उर्फ खोखा यादव को बिहरा, सौरबाजार थानाक्षेत्र पतरघट ओपी के मनोज यादव पिता स्वर्गीय पुलकित यादव, लक्ष्मीपुर निवासी पिटू यादव पिता नागेश्वर यादव को सेनवर्षाराज, नवहट्टा थानाक्षेत्र के नवहट्टा वार्ड नंबर नो निवासी जसीम आलम उर्फ पिछड़ा पिता स्वर्गीय कोकाई, मो. बरकत पिता जियाउद्दीन, मो. ईसराईल पिता स्व. ईस्माईल को बिहरा थाना बदर किया है।

सोनवर्षा आशनगर ओपी बन्नीबास निवासी बिजो यादव पिता महेन्द्र यादव को पतरघट, सोनवर्षा थानाक्षेत्रके गाजीपैता निवासी संजय यादव पिता गणेश यादव को पतरघट, सोनवर्षा राज थाना काशनगर ओपी वन्नीबासा निवासी मनोज यादव पिता परमेश्वर यादव को सौर बाजार, सोनवर्षा थाना क्षेत्र के नरेश यादव पता स्व. पौली यादव को सौरबाजार, महिषी जलई ओपी क्षेत्र के जलई निवासी मो. शमशेर पिता मो. अब्बास को बनगांव तथा सोनवर्षा राज काशनगर ओपी क्षेत्र के बिदटोली निवासी नंदलाल महतो पिता गोविद महतो को सौरबाजार थाना में बदर कर दिया गया है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -