शराब पी हंगामा मचाते सरपंच को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
218
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

सुबे में कागज पर शराबबंदी लागू है और सरकार खुब वाहवाही बटोर रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार के लाख कोशिशों के बाबजूद भी शराब की बिक्री बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड अंतर्गत शाहपुर ग्राम कचहरी के सरपंच राजू रजक को सोनबरसा राज थाना के मुख्य द्वार के समीप से पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया।

- Advertisement -

सोनबरसा राज थानाध्यक्ष मो० अकमल हुसैन ने बताया कि थाना के मुख्य द्वार के आगे से राजू रजक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सरपंच क़ो शराब की नशे में पाया जिसकी जाँच ब्रेथ एनलजर से किया। जिसके आधार पर गिरफ्तार सरपंच को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मौके पर थानाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -