सहरसा – पुलिस ने रविवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक फरार आरोपित समेत छह लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं वाहन चेकिग के दौरान देसी पिस्तौल बरामद किया गया। हालांकि, बदमाश भागने में कामयाब रहा। इस संबंध में थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि वर्षों से फरार चल रहे वारंटी खजुराहा गांव निवासी कैलाश मुखिया को घर से गिरफ्तार किया गया। वही देहद गांव के भूषण सिंह के घर पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की 16 बोतल बरामद कर तस्कर भूषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं सोनवर्षा-अतलखा मुख्य मार्ग स्थित चंडी स्थान के निकट जम्हरा मोड़ के पास से एक मोटरसाइकिल सवार को शक के आधार पर रोककर तलाशी लिए जाने के दौरान एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद किया गया, जबकि बाइक को भी जब्त कर लिया गया। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर धान लगा खेत होकर भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा