- Advertisement -
सहरसा जिले के पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा-उदाकिशुनगंज एनएच 106 के समीप जिरबा नहर चौक से गश्ती के दौरान पस्तपार पुलिस ने विशनपुर पंचायत के मुखिया पुत्र मनू सादा को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी देते हुए पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी परशुराम दास ने बताया कि जिरबा नहर चौक पर गश्ती के दौरान कपसिया निवासी शराब तस्कर मनू सादा को 14 पन्नी के थैला में पांच लीटर 600 ग्राम देसी शराब सहित साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मनू सादा पतरघट प्रखंड के विशनपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया कन्हैया सादा का पुत्र है। जिसके ऊपर शराब तस्करी के मामले का केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
- Advertisement -