सहरसा – कई दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के कारण सहरसा से मधेपुरा व पूर्णिया जाने वाली प्रमुख शिवपुरी बायपास सड़क में जलजमाव होने के कारण सड़क गड्डे में तब्दील हो गया और सड़क टूटकर पूरी तरह जर्जर हो गई है। जिस सड़क से होकर छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों का परिचालन काफी कठिन हो गया है। हालांकि इन दिनों शहर की कई सड़क की मरम्मती सहित पुनः निर्माण की प्रक्रिया हो रही है। लेकिन उक्त बायपास सड़क को मरम्मती या पुनः निर्माण की प्रक्रिया से दूर रखना पथ निर्माण विभाग की उदासीनता को दर्शाती है।
यह बायपास सड़क पटुआहा से डुमरैल होते हुए शिवपुरी ढाला से निकलकर पुलिस लाइन होते हुए शहर से बाहर बिहरा और कहरा की ओर निकल जाती है। भारी वाहन परिचालन सहित शहर में लगने वाले भीड़ से भी निजात दिलाने के उद्देश्य से इस बायपास सड़क को बनाया गया था। लेकिन बीते कई सालों से उक्त सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है।
स्थानीय लोगों की माने तो जगह-जगह गड्ढे और बरसात में जमे उन गड्ढों में पानी ने सड़क को पूरी तरह तहस-नहस कर दी है। जिससे होकर दो पहिया वाहन सहित अन्य वाहन का परिचालन कठिन हो रहा है। वहीं जर्जर सड़क के कारण प्रतिदिन छोटे व हल्के और भारी वाहन तक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जिनमें लोगों को चोटें भी आ रही है। उन्हें समय सहित आर्थिक खर्च भी उठाना पड़ रहा है। जिससे स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आगे देखना दिलचस्प होगा कि विभाग द्वारा कब तक जर्जर सड़क को लेकर क्या ठोस कार्रवाही की जाती है और सड़क को कब तक दुरुस्त किया जाता है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा