रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
जिला मुख्यालय स्थित एम० एल० टी० कॉलेज में दिनांक – 01/03/2020 रविवार को राम मोहत्सव आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुआ। जिसm आगामी 8 अप्रैल 2020 से 14 अप्रैल 2020 होने वाला श्री राम कथा मोहत्सव को लेकर विचार किया गया। बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मिति से पास हुआ, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवनी पर स्मारिका प्रकाशित करने, स्मारिका में देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, समेत अन्य केन्द्रमंत्री सहित सूबे के मुख्यमंत्री और धर्म के विद्वानों से संपर्क के उनके विचार प्रकाशीत करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडो गावँ में प्रचार प्रसार के लिए कमिटी का गठन किया गया है। राम कथा महोत्सव में आम जनों की भागीदारी सुनश्चित और कार्यक्रम सफल हो इसके लिए कमिटी शहर में भिक्षाटन कर जिले, प्रखंड, गाँव के सभी मुख्य चौक चौराहों पर माइक प्रचार और बैनर अथवा होर्डिंग लगा कर श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगी। महोत्सव में राम दरबार,भोला बाबा,श्री गणेश जी का प्रतिमा बनाई जाएगी।
कार्यक्रम की मुख्य कथा वाचिका देश की जानी मानी और संस्कार और आस्था चैनल की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका साध्वी ऋचा मिश्रा जी लगातार सात दिन तक धर्म ज्ञान पर अपनी विचार रखेगी। बैठक में भैरव झा, सिद्धार्थ सिंह सिधु, लकुमान अली, प्रणव मिश्रा, रोशन झा, नन्हें सिंह, सुमन सांडिल, सुभाष गांधी, प्रिंस सिंह, निखिल मिस्टू, मनीष छोटू, प्रभात कुमार, गौरव परिहार, गुलशन सिन्हा, ज्ञानू ज्ञानेश्वर, सौरव कुमार, निहाल सिन्हा, राजा श्रीवास्तव, विशाल चौधरी, मोनू महाकाल, रतन दुबे, राज चम्पू, मूषक कुमार, आशु राज आदि मौजूद रहे।