सिमरी बख्तियारपुर:अटल जी की राहों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी

0
341
- Advertisement -

 

 

- Advertisement -

सोनू, कोशी की आस@ सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा,

सिमरी बख्तियारपुर में 16 अगस्त 2019 को भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें याद किया और उनके मार्गों पर चलने का प्रण लिया। इस शोक सभा की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री संजीव भगत जी ने किया।

यी

उन्होंने कहा कि आज जो नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा धारा 370 हटाई है यह माननीय अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके दिखाए गए विकास के मार्ग पर चलने का प्रयत्न करेंगे और समाज की सेवा करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारत के विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने अपने जीवन काल में बहुत सारी विकास के कार्यों को करने का काम किया जिससे भारत आज विश्व गुरु बनने की राह पर है।

आज उन्हीं के परिणामों का सीख है कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की राह पर चल रही है। मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रोशन राज बादशाह ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया और सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया अटल बिहारी वाजपेई के दिखाए मार्ग पर हमेशा चलें।

धर्म जाति का भेद मिटा कर आम जनता की मदद करें यही अटल बिहारी वाजपेई को सच्ची श्रद्धांजलि होगी मौके पर मो सब्दुल , सौरव आदित्य, संजय कुमार आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -