रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
खगड़िया लोकसभा खुद का क्षेत्र है इसलिए सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी का होगा पहला एमएलए – मुकेश सहनी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) – बिहार के पांच विधानसभा एवं एक लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर वीआईपी पार्टी ने अपनी दावेदारी देते हुए पार्टी का पहला एमएलए यहां से बनाने का घोषणा किया है। वही पार्टी ने महागठबंधन का हिस्सा होते हुए 28 सितंबर को अपने प्रत्याशी के नामांकन की घोषणा भी कर दी है।
मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह के सुपौल स्थित आशा आवास पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विकासशील इंसान पार्टी के सहरसा जिला कार्यकारिणी एवं निषाद विकास संघ के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से 28 सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर में महागठबंधन प्रत्याशी के नामांकन की घोषणा की गई। वहीं सभी लोगों को नामांकन की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि यह सीट खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है इसलिए यह सीट महागठबंधन के तहत वीआईपी के खाते में आएगी। इस बात की औपचारिक घोषणा एक दो दिन में सभी दलों की मीटिंग बाद पटना में कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी का पहला एमएलए सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से होगा जिसका हकदार यहां बैठे सभी साथी गण होंगे। इसके लिए अभी से सभी लोग लग जाए। 28 को नामांकन के लिए जनसंपर्क शुरू करने के निर्देश के साथ जीत के प्रति मेहनत की बात कही गई।
पार्टी के सहरसा जिलाध्यक्ष दिनेश निषाद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला प्रधान महासचिव भोगी सहनी, धनंजय पासवान, अंजर अली अंसारी, गोपाल बिंद, कुसुमलाल चोधरी, राजेश्वर ठाकुर, सकलदेव सादा, बेचन राम, केशव चौधरी, सुरेश तांती, इंदल शर्मा, हीरा भगत, सौरभ चौधरी, हरिकिशोर निषाद, मिथलेश विजय, राजकुमार सादा, सुभाष यादव, सुधीर सिंह, चन्दन सिंह, मो अबू कमर, डॉ दिलीप यादव, रामप्रवेश राम, मंजर आलम, राजेश चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहें।