सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर/ भारी बारिश के बीच भी लोगों में मां दुर्गा की आराधना में कोई कमी नहीं हुई हैं

0
360
- Advertisement -

रोशन कुमार
कोशी की आस@सहरसा

सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर/ शहर में भले ही भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा हो पर इन्हीं परेशानियों के बीच लोग मां दुर्गा की आराधना में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों में नवरात्र का उत्साह और मां के प्रति श्रद्धा कम नहीं है।

- Advertisement -

नवरात्र के तीसरे दिन भी शहर के कई पूजा-पंडालों के अलावा मंदिरों और घरों में भक्त नवरात्र का पाठ करते दिखे। नवरात्रि के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने मां के चंद्रघंटा स्वरूप का पूजन किया। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय माता दी के जयघोष से गुंजायमान होता रहा। इसके साथ ही शहर में मेले को लेकर हलचल बढ़ गयी है।

मु

मुख्य  बाजारअवस्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के समिति से जुड़े संजय कुमार मोदी एवम अमित चंद्र बबलू ने कहा कि संध्या में भव्य आरती एवम महाप्रसाद की भी व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि मेले को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिर के विभिन्न हिस्सो में सीसीटीवी कैमरे लगाई गई है जिससे असामाजिक तत्वों एवम हुड़दंगियों पर नजर रखी जा सके।

- Advertisement -