सहरसा : बिहार विधानसभा की चुनावी बिगुल बज चुकी है और ऐसे में शराब कारोबारियों का भी करोबार पनपने लगा है। पुलिस के लाख दबिश के बाद शराब कारोबारी एवं नशीली दवा के कारोबारी इस धंधे से बाज नही आ रहे हैं। जी हां ताजा मामला बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत बिहरा थाना क्षेत्र का है जहां बिहार पुलिस में कार्यरत जवान का बेटा चार पेटी नशीली दवा के साथ गिरफ्तार हुआ है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की एक युवक नशीली दवा का कारोबार कर रहा है। उस आधार पर छापेमारी की गई तो विजय यादव नामक युवक जिनके पिताजी बिहार पुलिस में कार्यरत हैं। सूचना के आलोक में छापेमारी कर उनके दुकान से चार पेटी विस्कॉफ सिरप बरमाद हुआ। श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार युवक के युवक के ऊपर प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी का मामला दर्ज कर विजय को न्यायिक अभिरक्षा में सहरसा भेज दिया गया।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा