सुपौल : तेज रफ्तार कार और बाईक की जबरदस्त टक्कर में दो व्यक्ति घायल।

0
409
- Advertisement -

सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल

मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-327-ई सुपौल-अररिया मुख्य सड़क मार्ग के अनन्त चौक की है। जहाँ तेज रफ्तार से आ रही कार और बाईक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -

घायल बाईक चालक एवं बाईक के पीछे सवार व्यक्ति राजेश्वरी बैरिया पंचायत के केन्जरा वार्ड नं0 12 का रहनेवाला वाला बताया जा रहा है। एक का नाम करण कुमार और दूसरे का नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है। दोनों घायल व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया। जहाँ सन्तोष कुमार को खतरे से बाहर बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर करण कुमार की हालत नाजुक बताया जा रहा है। करण कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

- Advertisement -