स्वर्ण व्यवसायी को रंगदारी नही देना पड़ा महंगा, दबंगो ने घर में घुसकर जमकर की पिटाई

0
265
- Advertisement -

रितेश : हन्नी

कोसी की आस@सहरसा

- Advertisement -

सहरसा में इन दिनों अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, साथ ही अपराधियों का मनोबल सातंवे आसमान पर है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के नरियार की है। जहाँ एक स्वर्ण व्यवसायी को रंगदारी नही देना महंगा पड़ गया। रंगदारी नही देने पर दबंगो ने घर मे घुसकर व्यवसायी दम्पति की जमकर पिटाई कर दी। जिसमे स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया। पीड़ित जख्मी बेचन स्वर्णकार ने बताया 20 दिनों से चार अपराधी किस्म के लोगों द्वारा मेरे दुकान पर आकर ज़बरन 30 हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे।

आगे डरे सहमे स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि हम डर से 5 हजार रुपये उनको दे भी दिए फिर भी लगातार 25 हजार रुपए की मांग करने लगा। जब मैं इसका विरोध करता था तो वो मेरे बेटे को अपहरण करने की बात करते थे। रंगदारी की शेष राशि नहीं देने पर वो लोग जबरन मेरे घर मे घुसकर मेरे साथ मारपीट की और जब मेरी पत्नी बीच बचाव करने आई तो उसके साथ भी बदसलूकी करने लगा। जिसके बाद हम दोनो के बीच हाथा-पाई हो गई और मुझे लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसके बाद जख्मी हालत में मुझे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ मैं इलाजरत हूँ। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी थाने में आवेदन देकर चार व्यक्ति पर रंगदारी व अपहण जैसे मामलों का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को जल्द-से-जल्द कार्यवाई करने की मांग की है। उक्त मामले के सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस जख्मी व्यक्ति  का फर्दबयान लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

- Advertisement -