तालाब में डुबने से एक ही परिवार के तीन बच्ची की मौत, मचा कोहराम

0
65
- Advertisement -

सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अंतर्गत कठदुमर गांव में घास काटने गई एक ही परिवार के तीन लड़कियों की JCB द्वारा खोदे गए पोखर में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिजनो की माने तो घास काटने जा रहे तीन लड़कियो की मौत डूबने से हुई है। जिसमे एक ही परिवार के दो बच्ची 14 वर्षीय कामनी कुमारी (काल्पनिक नाम), 13 वर्षीय रूबी कुमारी (काल्पनिक नाम) के रूप उनकी पहचान की गई है। वही तीसरी 12 वर्षीय कमला कुमारी (काल्पनिक नाम) पिता रामसागर पंडित के रूप पहचान की गई है।

मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि तीनों घास लाने के लिए गई थी। इसी दौरान गड्डे में जाने के कारण डूबकर लापता हो गई। जिसके बाद हमलोगों ने काफी खोजबीन किये लेकिन तीनों बच्ची कहीं नहीं मिली फिर दूसरे दिन पोखर में तैरती हुई लाश पर नजर पड़ी, जिसके बाद हम लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

- Advertisement -

 

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -