थर्टी जीरो सिक्स राइफल सफाई के दौरान प्रखंड प्रमुख पति की मौत, मचा कोहराम

0
281
- Advertisement -

खबर सहरसा से है, जहाँ जिले के बनमा इटहरी प्रखंड प्रमुख की राइफल सफाई के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान हथियार की जांच होती है और उसी जांच के कारण हथियार की सफाई कर रहे थे। सफाई करने के दौरान गोली छूट गयी और रंजन को गोली लग गयी। गोली लगने के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने सहरसा पहुँचे पूर्व जिला पार्षद के चेयरमैन सुरेंदर यादव ने बताया कि घर पर हथियार सफाई के दौरान मौत हुई है। किसी तरह का कोई परिवारिक कलह अथवा अन्य मामला नही था।

मालूम हो कि रंजन के पिता बनमाइटहरी के प्रमुख थे, बाद में इस बार उन्होंने अपने बड़ी बहू आकांशा सुप्रिया को प्रमुख बनाया। मधेपुरा लोकसभा से जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव के अपने भतीजे है। रंजन को एक पांच वर्षीय बेटा भी है। रंजन तीन भाई था जिसमें छोटा भाई पैक्स अध्यक्ष है। हालांकि इनके मौत के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है, साथ ही गाँव का माहौल गमगीन है।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -