देश सहित राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लॉक डाउन लागु है। लॉक डाउन का मतलब लोगों को सड़क पर निकलने की आजादी छीन जाना। यानि विशेष परिस्थिति में ही लोग घर से निकल सकते हैं। जिसे सफल बनाने के लिए पुलिस दिन रात बल का प्रयोग कर लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है।
साथ ही जहां एक तरफ सरकार शराबबंदी लागू कर वाहवाही बटोर रही है, वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन में भी शराब कारोबारी दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेंचते है और मोटी रकम कमाने में मशगूल हैं। घटना जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र का है। जहाँ रात्रि गस्ती कर रहे नवहट्टा थाना की पुलिस एएसआई मुमताज अहमद को गुप्त सूचना मिली कि सहरसा की ओर आ रही कार में कारोबारी शराब लेकर आ रहे हैं।
सूचना के आलोक में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नवहट्टा – कर्णपुर मार्ग पर गोपीपुर के समीप सुपौल जिले से आते मारुती सुजुकी कम्पनी की वैगनार गाड़ी संख्या BR 01 AQ 2581उजली रंग की कार को रोककर तलाशी शुरू किया तलाशी के दौरान कार में रखे 3 कार्टुन अंग्रेजी शराब बरामद किया।
नवहट्टा थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उजले रंग के कार में 3 कार्टुन अंग्रेजी शराब के साथ सुपौल जिला के परसरमा परसौनी निवासी अनुशंकर कुमार पांडेय को नवहट्टा-कर्णपुर मार्ग पर गोपीपुर के पास से गिरफ्तार किया। बरामद शराब की मात्रा करीब 25 लीटर है। उन्होंने कहा कि शराब के साथ वैगनार गाड़ी को भी जब्त कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा