सहरसा : टीएलएफ नगर परिषद का दूसरा सम्मेलन संपन्न, सम्मेलन में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का किया गया गठन।

0
99
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

जिला के गांधी पथ स्थित शहीद जयप्रकाश भवन में शहर स्तरीय पुटपाथ विक्रेता संघ टीएलएफ नगर परिषद का दूसरा सम्मेलन कृष्णा प्रसाद साह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एटक के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह कामरेड प्रभुलाल दास ने कहा कि पुटपाथ दुकान के हितों के लिए लाए गए कानून की अनदेखी हो रही हैं।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद कानून बना है जिसके तहत पुटपाथ दुकानदारों का जीविका का संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को एकताबद्ध होकर संघर्ष करना वक्त की जरूरत है। कानून के मुताबिक सरकार पहले दुकानदारों को बसाये तब जाकर हटाने की प्रक्रिया करें। सम्मेलन में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से सात सदस्यीय सचिवमंडल का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साह, सचिव मो. सल्लाउद्दीन, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साह, मुख्य कार्यपालक शंकर कुमार, सहायक सचिव पप्पू कुमार यादव, मो. मुस्तकीम, उपाध्यक्ष साधु सिंह, किसुन साह को बनाया गया। सम्मेलन में सुशील कुमार, पंकज कुमार, मंटू यादव, चंदन साह, अशोक पंजियार, पप्पू रजक, रुणा देवी, मीरा देवी, रंजू देवी, सीता देवी, सुबोध दास, दिलीप कुमार सहित कई मौजूद रहे।

- Advertisement -