ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत।

0
335
- Advertisement -

राज आर्यन गुड्डू@न्यूज।महुआ बाजार।सहरसा।

सोनबरसा राज प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ उत्तरवाड़ी पंचायत के दौतारा गांव के वार्ड संख्या-13 के 45 वर्षीय निवासी रूदल चौरसिया का सड़क दुर्घटना में सोमवार को मौत हो गई। मृतक के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रूदल चौरसिया किसी काम से एक साथी नागों मंडल के साथ सोमवार को नवगछिया जा रहा था। चौसा थाना के फुलौत ओपी अंतर्गत पैना-चिरौरी के समीप करीब सुबह 7 बजे कच्ची सड़क पर बालू से लदा ट्रेक्टर से मृतक की मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर होने से हीरो स्प्लेंडर प्रो जिसका गाड़ी नम्बर BR-34K-6757 है पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और मोटरसाइकिल चालक समेत सवार साथी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में घायल दोनों व्यक्ति को स्थनीय लोगों की मदद से नवगछिया सदर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार  रूदल चोरसिया की मौत हो गई।

- Advertisement -

जिसके बाद वहाँ के स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। शव के पोस्टमार्टम के बाद मंलवार की सुबह पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक के परिजन को सौप दिया गया। मृतक का शव बसनही थाना क्षेत्र के महुआ पंचायत के दौतारा उनके गांव लाया गया। शव को देखते ही पूरे परिवार में दुःख का कोहराम मच गया। मृतक के परिजन समेत इलाके में शोक की लहड़ फैल गई। मृतक को एक बड़ा बेटा अभिनंदन और तीन बेटी पूजा, आरती और काजल है, जिसमे से एक बड़ी बेटी पूजा की शादी एक साल पूर्व हो चुकी है। मृतक के घर में सबसे बड़ा पुत्र अभिनंदन की उम्र 23 साल है। मृतक अपने घर का एक मात्र कमाने वाला शख़्स थे। वही मृतक की पत्नी शिला देवी का इस घटना से रो-रोकर बुड़ा हाल है। बाड़-बाड़ अपनी पति के शव को देख बेशुद्ध होकर गिर जाती है। वही इस घटना से पूरे परिवार सदमे में हैं।

 

- Advertisement -