यार्ड में लगी ट्रेन से बैटरी व तार चोरी कर रहे दो शातिर चोर चढ़े आरपीएफ टीम के हत्थे, चोरी की दस बैटरी बरामद

0
312
- Advertisement -

सहरसा – स्थानीय रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन से बैटरी व तार की चोरी के घटना को अंजाम देने वाला दो शातिर चोर सोमवार की देर रात आरपीएफ टीम के हत्थे चढ़ा। आरोपी चोर की पहचान बटराहा, वार्ड नम्बर 26 निवासी शैलेंद्र शर्मा के 28 वर्षीय रंजीत शर्मा रूप में हुई है। जबकि दूसरे की पहचान बटराहा, वार्ड नम्बर 28 निवासी सुबोध शर्मा के पुत्र भरत शर्मा के रूप में हुई है।

गिरफ्तार दोनों का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास

- Advertisement -

आरपीएफ की टीम को मिली गुप्त सूचना पर नाटकीय ढंग से दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी इससे पूर्व भी कई लूटपाट सहित आपराधिक घटनाओं में संलिप्त बताया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ के दौरान रेलवे के कई चोरी की घटना का उद्भेदन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। साथ ही उनके अन्य साथी का नाम सामने आ सकती है। आरपीएफ ने दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर खगड़िया रेलवे न्यायालय भेज दिया है।

चोरी किये गए 10 बैटरी हुए बरामद

आरपीएफ टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर रेलवे यार्ड से चोरी की गई 10 बैटरी भी बरामद कर ली है। मामला बीते साल का है। बता दू कि सोमवार देर रात सहरसा आरपीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सर्वा ढाला के पास दो संदिग्ध भारी वस्तु के साथ मौजूद हैं। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ के नेतृत्व में एसआई एम एम रहमान, एसआई विजय कुमार मिश्रा, एएसआई श्रीनिवास कुमार, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार सिंह की टीम गठित की गई। टीम को मौके पर देख आरोपी भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर सर्वा ढाला के निकट घनी झाड़ियां से 10 बैटरी बरामद की गई।

आरपीएफ एएसआई निवास कुमार ने बताया कि मामला पिछले साल का है। जिसमें रेलवे यार्ड से बैटरी चोरी हुई थी। मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी पहले भी कई मोटरसाइकिल की डिक्की से पैसा उड़ाने के मामले में संलिप्त रहा है और जेल भी जा चुका है। फिलहाल दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर खगड़िया रेलवे न्यायालय भेज दिया गया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

 

 

- Advertisement -