तृतीय चरण के तहत 7 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन वापसी के बाद कूल 67 उम्मीदवार बचे

0
59
- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत सहरसा जिले में सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई। नाम वापसी के बाद चारो विधानसभा में कुल 67 प्रत्याशी बचे है। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की जिले में तीसरे चरण के तहत सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामाकंन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नाम वापसी के क्रम में 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जहां एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया वहीं 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र से 5 नामांकन रद्द हुआ एवं 3 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया।

अब सहरसा से 14, महिषी से 15, सोनबरसा से 16 एवं सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से 22 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। चुनाव की सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच भय मुक्त, स्वतंत्र, पारदर्शी तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान कोई भी असामजिकतत्व शांतिपूर्ण मतदान कराने में बाधा बनेगा उससे हर स्तर से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है।

- Advertisement -

वहीं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा और महिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक समय निर्धारित की गई है तो सोनबरसा और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1865 मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें 1304 मूल मतदान केंद्र है और 561 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं जिले भर से 13 लाख 13 हजार 777 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। जिसमें महिला मतदाता की संख्या 6 लाख 33 हजार 903 है।वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 6 लाख 79 हजार 856 है। शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिले में सुरक्षा का व्यापक इंतेजाम किए गए हैं सुरक्षा के मद्देनजर नजर एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा जिले में कुल चार जगहों पर सीमावर्ती क्षेत्र है।

जिले के चारों सीमावर्ती क्षेत्रों में 21 चेकपोस्ट बनाया गया है सभी चेक पोस्ट पर फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी के 12-12 लोगों की टीमें तैयार किया गया है जिसे विशेष सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया है सभी काम कर रही है।अब तक कूल 39 अवैध हथियार,120 गोली, 1 मिनी गन फैक्ट्री के अलावे 15155 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी हैं जबकि चेकिंग पॉइंट से 70 लाख 83 हजार 220 रुपैये किये बरामद एवं वाहन चेकिंग के दौरान 6 लाख 58 हजार रुपैये वसूले गये। मतदान के दिन कोशी दियारा क्षेत्रों में विशेष रूप से घोड़ सवार दस्ता को तैनात किया जाएगा और रिभर पेट्रोलिंग करवाया जाएगा साथ ही घुड़सवार दस्ता द्वारा भी दियारा क्षेत्र में निगरानी रखी जायेगी ताकि शांतिपूर्ण तरीके मतदान सम्पन्न कराया जा सके।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -