रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले में इन दिनों वाहनों की तेज रफ्तार ने कई लोगों की जान ली है और उसके बाबजूद यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा घटना जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा चौक के समीप की है। जहाँ मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे मो. आलम (32) की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो मृतक सड़क किनारे अपने दरवाजे परिसर में अलाव ताप रहा था। उसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
बताते चलें कि मृतक मो.फजील का पुत्र था। मृतक को छोटे-छोटे एक पुत्र व तीन पुत्री है। घटना के बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर ट्रक को रोका और चालक व खलासी को बंधक बना लिया। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, ओकाही पंचायत के मुखिया रणधीर यादव आदि प्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुँच पीड़ित परिवारों से मिल सांत्वना दी। पूर्व बीडीओ ने प्रशासन से ट्रक व चालक की कागजातों की जांच पड़ताल कर कड़ी कारवाई करने की मांगकर कहा कि मृतक के छोटे-छोटे चार दुधमुहाँ बच्चे हैं। इसके परवरिश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। घटना के बहुत देर बाद बिहरा पुलिस पहुँच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है। इधर मृतक के परिवार में युवक की मौत से कोहराम मचा हुआ है।