सहरसा : दो दिवसीय कोशी शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन समारोह में पहुँचे DGP बिहार।

0
233
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा।

जिले के सुपर बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ गोंसाई कला भवन में आयोजित दो दिवसीय कोसी शिखर सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन समारोह में गुप्तेश्वर पांडे, पुलिस महानिदेशक बिहार, सहरसा पहुंचे और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। कोसी शिखर सम्मेलन में स्कूली बच्चों के हाथों से बने तरह-तरह के चित्रकारी और लगे प्रदर्शनी ने गुप्तेश्वर पांडे को अपनी ओर आकर्षित किया। बड़ी ही देर तक डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बच्चों के नन्हें हाथों द्वारा बनाए गए चित्रकारी और प्रदर्शनी को देखा और बच्चों का हौसला अफजाई किया।

- Advertisement -

कोसी शिखर सम्मेलन के मंच से संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने शराबबंदी कानून को सही मानते हुए बताया कि जिस दिन जनता ठीक तरह से जाग जाएगी उस दिन बिहार में संपूर्ण शराबबंदी अपने आप हो जाएगी। शराबबंदी होने के बाद लोग अब कहीं-कहीं पर छुप-छुपकर शराब पीते हैं, लेकिन उसे हिम्मत नहीं कि वह चौक चौराहे पर जाकर शराब पियें क्योंकि पुलिस का ख़ौफ उनके अंदर है। मौके पर आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस विभाग के तमाम आलाधिकारी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।

- Advertisement -