सहरसा : ATM द्वारा खाते से 40 हजार की अवैध निकासी, दिया आवेदन

0
188
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

जिले के सोनवर्षा प्रखंड के शाहपुर निवासी निवेदिता झा ने खाते से अवैध निकासी को लेकर एसबीआई सोनवर्षा के शाखा प्रबंधक व सोनवर्षा थानाध्यक्ष को एक आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि दिनांक 13 फरवरी 2020 को मेरे खाता संख्या 327180***** से किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से दो बार में 20-20 हजार कुल 40 हजार रुपए की निकासी कर लिया है।

- Advertisement -

इसकी बात की जानकारी मुझे मेरे मोबाइल नम्बर पर मैसेज आने पर पता चला। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज कर एटीएस को तत्काल बंद करवा दी हूँ। पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से शाखा प्रबंधक व थानाध्यक्ष से खाता से अवैध निकासी की गई रुपए को वापस करवाने की मांग की है।

- Advertisement -