रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले के सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। आपको बता दे कि सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया और दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब चुनावी मैदान में कुल छह प्रत्याशी शेष हैं।
जनसंपर्क के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी सोना कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। क्षेत्र को मूलभुत सुविधाएं यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सड़क, पानी, बिजली भी नशीब नहीं है। आगे की रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं जनता के बीच सेवक बनकर आया हूँ और मैं उनकी सेवा का मौका चाहता हूं। क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मुझे विश्वास है कि जनता मुझे जरूर अपनाएगी और मुझे विधानसभा भेजने का काम करेगी। अपने समर्थकों के साथ उन्होंने घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।