वैश्विक महामारी में एक इंसान ओवेश करनी उर्फ चुन्ना ने उठाया नगर परिषद क्षेत्र को सैनिटाइज करने का जिम्मा

0
85
- Advertisement -

सहरसा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दी गई है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की घोषणा के बाद बिहार के सहरसा जिलान्तर्गत नगर परिषद क्षेत्र के सहरसा बस्ती में समाज सेवक ओवेश करनी उर्फ चुन्ना के द्वारा नगर के हर वार्ड में घूम-घूमकर सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है जो कि लगातार जारी है।

आपको बता दें कि इस सैनिटाइज के काम में हिन्दू-मुस्लिम युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी लोग कोरोना जैसे महामारी में खुद अपनी जान की परवाह किये बगैर समाजसेवा में जुटे हुए हैं। यही नहीं सेनेटाइज के दौरान रास्ते में पड़ने वाले मंदिर-मस्जिद एवं अन्य ऐसे जगह जहां लोगों की भीड़ जमती है ऐसे जगहों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

- Advertisement -

वहीं सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर कई इलाकों में खुद से भी सैनिटाइज करते दिखे। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवक ओवेश करनी उर्फ चुन्ना ने बताया कि हमारे द्वारा जिले के विभिन्न वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। अभी फिलहाल वार्ड नंबर-38 में काम चल रहा है। अब तक हमारे द्वारा 5 वार्डों को पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया गया है। बचे वार्डों को भी घूम-घूमकर सेनिटाइज करने का काम करेंगे।

समाजसेवक चुन्ना ने बताया कि मेरे द्वारा शहर के कई वार्डों में रहने वाले लोगों के बीच राशन किट का भी वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि तीव्र गति से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लोगों के सेहत को ध्यान में रखकर सेनेटाइज करने का काम शुरू किया गया है। लोगों से अपील करते उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागु लॉक डाउन का पालन करें, बेवजह कोई घर से नहीं निकले, मुँह को मास्क, रुमाल या तौलिया से ढके, हाथों को लगातार हैंड वाश या साबुन से धोयें इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आपस में दुरी बना कर रहें। किसी तरह की कोई परेशानी होने पर तुरंत सूचित करें।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -