वैश्य समाज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री का मनाया जंयती

0
74
- Advertisement -

सहरसा – वैश्य समाज सहरसा के द्वारा आज मीर टोला स्थित वैश्य समाज के कार्यालय मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का जंयती मनाया गया। इस जंयती समारोह का अध्यक्षता वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने किया।वही संचालन प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने किया।

जंयती समारोह को संबोधित करते हुए वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने पूज्य बापू को उनकी जयंती पर दिल से नमन करते हुए कहा कि उनका मोहन दास करमचंद गांधी जी से महात्मा गांधी जी में परिवर्तित होने का सफर हर संवेदनशील व्यक्ति के लिए प्रेरणादायी है। पोरबंदर के दीवान करमचंद गांधी जी के बापू के अलावा दो और बेटे थे, लेकिन हम-आप उनका नाम भी नहीं जानते हैं। इसकी वजह है गांधी जी का कर्म। उनके मन-वचन और कर्म की समानता से उनके जीवन में महानता का प्रवेश हुआ। निज स्वार्थ से परे व्यक्ति नहीं, समष्टि का हित उनके जीवन का धेय्य था। इसलिए तो हम उनका अनुगमन करते हैं। उन्हें गोलियों से मिटाने की कोशिश हुई, लेकिन वह गोलियां नाकाम साबित हुई। वह भले शरीरी रूप में वर्तमान नहीं हैं, लेकिन उनके विचार अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य से ताकतवर सत्ता की चूलें हिलाने की ताकत रखता है। गांधी जी हम सबके सर्वोच्च आदर्श हैं, सदैव रहेंगे।

- Advertisement -

वैश्य समाज के प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने पूज्य बापू के साथ लालबहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं सादगी भरे जीवन से दुनिया को एक महान संदेश देने वाले एवं भारतीय कृषि में बदलाव के सूत्रधार थे। इस जंयती समारोह को महिला जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद सीमा गुप्ता, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह वैश्य समाज के उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन चौधरी, नाई समाज के अध्यक्ष विजेंदर ठाकुर, वार्ड पार्षद संतोष मुगेंरी, अरूण निराला, पूर्व पार्षद कामेश साह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पौद्दार, मुखिया प्रतिनिधि राजकिशोर साह उर्फ मन्टुन साह, उदाहरण भगत, शांति साह, कैलाश साह, राजकिशोर गुप्ता, सुरेश साह, मनोज मिलन, रामनरायन पौद्दार, नाई समाज के सचिव शिवशंकर ठाकुर, महामंत्री संजय कुमार, मीडिया प्रभारी नीरज राम उर्फ सोनू गुप्ता, वीरेंद्र केशरी, अमित आनंद, शाक्ति गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लड्डू, रंजीत चौधरी, रूपेश साह ,कुदंन कुमार, जीतन साह, पंकज भगत, राकी भगत, रामनेरश साह, शशि सोनी, शशीभूषण गांधी सहित अन्य लोगों ने दोनो महापुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -