बिहार विधानसभा चुनाव में मधेपुरा के नेताओं का शोर मचा हुआ है। इसी क्रम में एक बहुत बड़ा युवा चेहरा मधेपुरा विधानसभा के उम्मीदवार रणबीर यादव देखने को मिला रहा है ।
इस वक्त मधेपुरा विधानसभा में रणबीर यादव का जनता के बीच काफी प्रेम और भाई चारा नजर आ रहा है यह बताना मुश्किल है कि मधेपुरा विधानसभा में कौन बाजी मारेंगे लेकिन जनता के बीच काफी चर्चित मधेपुरा विधानसभा प्रत्याशी युवा दिलो के धड़कन रणबीर यादव नजर आ रहे हैं।
जनता भी काफी उत्साह भरा नजर आ रहे है रणबीर यादव इस बार बाजी मार सकते हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणबीर यादव ने बताया कि 15 साल की सरकार पिछले 15 साल की बात करते हैं लेकिन अपने 15 साल की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।
इसी सिलसिले में मधेपुरा विधानसभा प्रत्याशी रणबीर यादव लगातार कहीं न कहीं जनता से मिल रहे है। आज इसी करी में मधेपुरा के बालम गढ़िया और श्रीपुर पंचायत में वार्ड स्तरीय बैठक कर आम जनमानस से जनसंपर्क किया। मौके पर विधानसभा प्रत्याशी भाई रणबीर यादव ने जनता से अपील की आप एक महान मतदाता है।
आपका वोट हैं, बहुत ही कीमती है।अपने कीमती वोट को बर्बाद होने ना दें आप हमे एक बार सेवा का मोका अवश्य दे आप अपने मधेपुरा विधानसभा के लिए एक सच्चा, कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ, शिक्षित, सुयोग्य उम्मीदवार को अपने क्षेत्र की कमान संभालने के लिए जो तत्पर हो उसे अपनी कीमती वोट देकर विधायक बनाएं जिससे इस क्षेत्र का चौहुमुखी विकास वृहद स्तर पर हो सके।
आपकी वोट, आपकी सोच, इससे मधेपुरा विधानसभा को बदल सकते हैं। इसके लिए विधायक प्रत्याशी रणबीर यादव ने अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
उन्होंने जनता के हर समस्या के समाधान में खड़े उतरने की बात भी कहा । मौके पर पंचायत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हेमंत चौधरी
कोशी की आस@सहरसा