बिहार विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन कर रही है, तरह-तरह के कार्यक्रम

0
72
- Advertisement -

सहरसा में तीसरे चरण में होने वाली बिहार विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन तरह-तरह के कार्यक्रम कर रही है। इसी क्रम में दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और दिव्यांग मतदाताओं के बीच एक संदेश जारी कर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि तीसरे चरण में 7 नवंबर को होने वाली बिहार विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।

- Advertisement -

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने का है, जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मतदाताओं को मतदान करने में कोई दिक्कत या परेशानी ना हो जिसको लेकर ये जागरुकता अभियान चलाया गया है, ताकि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी ना आए। साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने में कोई परेशानी ना हो उसके लिए जिला प्रशासन अनेकों प्रकार की सुविधा मतदान के दौरान उपलब्ध कराएगी।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -