सहरसा (सिमरीबख्तियारपुर) – वीआई पार्टी सुप्रीमो व सिमरीबख्तियारपुर से एनडीए प्रत्याशी मुकेश सहनी ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। हालांकि दूसरे कोई भी प्रत्याशी ने आज पर्चा नहीं भरा। निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन के चौथे दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। नामांकन उपरांत मुकेश सहनी ने कहा कि मैं बाहरी नहीं बिहारी हूं इसलिए यहां से चुनाव लड़ रहा हूं। यहां के लोगों का आशीर्वाद एवं स्नेह मिलता रहा है।
अब तक 13 प्रत्याशी ने कटाया एनआर
जाप के जफर आलम, निर्दलीय राजेश कुमार, खगेश कुमार सुंदरम, सुलेन्द्र दास, विनय कुमार मिश्रा, योगवीर राम, उमेश चंद्र भारती, राजद के युसूफ सलाउद्दीन ने एनआर कटाया। नामांकन कक्ष में भोगी सहनी, विजय कुमार भीएस, पंचानन स्वर्णकार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, महिषी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार सलखुआ नीरज सिन्हा, महिषी परशुराम सिंह, अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा