रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव में रालोसपा, विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार दिनेश निषाद का समर्थन करेगी। प्रेस रिलीज करते हुए युवा रालोसपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता शिवेन्द्र कुमार जिशु ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। जहां वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार मजबूत स्थिति में हैं, वहाँ देश तोड़ने वाली और बिहार को बर्बादी के कगार पर ले जाने वालों के खिलाफ उनकी दावेदारी मजबूत है। इसलिए रालोसपा उन्हें समर्थन कर रही है और उनके साथ उपचुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी।
उन्होंने आगे बताया कि दिनेश निषाद महागठबंधन की ओर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बलात्कारी, भ्रष्टाचारी, हत्यारा सरकार को दोबारा मौका देकर आपने देख लिया। अब तो सही मायनों में बिहार के लिए मतदान करिये। सिमरी बख्तियारपुर में होने वाले सभा में शामिल होने जा रहे वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी का महिषी विधानसभा अंतर्गत बलुआहा पुल पर श्री शिवेन्द्र कुमार जिशु ने अपने समर्थकों के साथ गर्मजोशी से फूल का माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर महिषी प्रमुख बैजनाथ कुमार विमल, ललित मोहन सिंह, बिपिन पासवान, गणेश चौपाल, शंकर कुमार, चंदन यादव, राजेश यादव, अखलाख, रमेश साह, मकेश्वर कुँवर, मनीष राज, युवा रालोसपा जिला अध्यक्ष सूरज सिंह सहित अन्य मौजुद थे।