स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के 5 साल बाद भी नहीं मिली रिटायरमेंट की राशि और न ही मिला पेंशन

0
73
- Advertisement -

सहरसा : स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति होने के 5 साल बाद भी न तो रिटायरमेंट की राशि मिली और ना ही पेंशन की, जिस कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने के बाद चौकीदार सीताराम पासवान के पुत्र सुंदर पासवान को बहाल तो कर दिया गया। लेकिन उन्हें भी अभी तक कोई लाभ नही मिला है। जिस कारण परिवार की हालात काफी दयनीय बनी हुई है।

लिहाजा स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदार सीताराम पासवान के परिवार को सरकारी कोई लाभ नही मिल पाया। वहीं परिवार वाले इसे विभागीय प्रशासन की लापरवाही बता रहे है। हार कर परिवार वालो ने सहरसा जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर पेंशन व सेवा लाभ देने सहित उचित न्याय के लिए गुहार लगाया है।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -